India

Apr 15 2024, 20:08

देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता...पीएम मोदी ने बताया 25 साल का विजन

#pmnarendramodi_interview

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग है। इससे ठीक पहले पीएम मोदी ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने चुनावी बॉन्ड से लकर सीएए तक हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तुलना कीजिए, हमारे प्रयास में कमी नहीं रही होगी। हमने दो साल तक कोविड से लड़ाई लड़ी, फिर भी चाहे स्पीड कहिए, स्केल कहिए, सर्वांगीण विकास कहिए हर पैमाने पर हम खरे उतरे। यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य 2024 नहीं बल्कि 2047 है। गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना।

इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्या बोले पीएम मोदी

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से किए जा रहे अटैक पर प्रधानमंत्री ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड थे तो आपको ट्रेल मिल रहा मनी का। किस कंपनी ने दिया, कैसे दिया, कहां दिया। इसलिए मैं कहता हूं सब लोग पछताएंगे। ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी प्रतिबद्धता है। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर पीएम मोदी के विचार

एक राष्ट्र-एक चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है। हमने इसके लिए समिति बनाई, जिसे कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। एक राष्ट्र-एक चुनाव योजना को लेकर सकारात्मक सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं।

मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं-पीएम मोदी

‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता। मैं समय नहीं बिगाड़ना चाहता। इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वाभाव होता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। सही दिशा में जाने का प्रयास किया है। बावजूद इसके बहुत कुछ है, जो मुझे अभी भी करना है। मुझे पता है कि देश में बहुत चीजों की आवश्यकता है। हर परिवार के बहुत सपने होते हैं, उनका सपना कैसे पूरा किया जाए, वह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ वह बस ट्रेलर है। मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं। 

विजन 2047 पर खुलकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा 25 साल का विजन है और मैं जो आज कर रहा हूं ऐसा नहीं है। जब मैं गुजरात में था तभी इस दिशा में सोचता था। 2024 का चुनाव देश के सामने एक अवसर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल। उनका 5-6 दशक का काल और मेरा एक दशक का काल... किसी में क्षेत्र में तुलना कर लीजिए, पता चल जाएगा। 2047 में देश की आजादी के 100 साल होंगे। ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत इन्स्पायरेशनल है। जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। 2047 का जो मेरा विजन है वो मोदी की बपौती नहीं है। इसमें 15-20 लाख लोगों के विचारों को समाहित किया है। एक प्रकार से इसकी ऑनरशिप देश की है। मैंने उसको डॉक्यूमेंट के रूप में बनाया है।

पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहिए, पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। इसके लिए मैं गूगल, सैमसंग, एपल, एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र समेत हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देश के युवाओं को रोजगार मिले, हम ये नहीं चाहते कि मेरे देश का गेहूं बाहर जाए और ब्रेड हम बाहर से मंगाएष हम जो भी करेंगे अपने देश और यहां के युवाओं के लिए करेंगे। 

एलन मस्क मूलत: भारत के प्रशंसक-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के भारत दौरे, टेस्ला की स्थापना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क पीएम मोदी के प्रशंसक हैं वह अपनी जगह पर है, मूलत: वह भारत के प्रशंसक हैं। मैं पहली बार एलन मस्क से नहीं मिला। मैंने 2015 में उनकी फैक्ट्री में गया था, वह कहीं बाहर थे, लेकिन सारा कार्यक्रम निरस्त कर भारत आए। मुझे खुद सब दिखाया। अब वह भारत आने वाले हैं। भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से निवेश हो रहा है। हमारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल मार्केट लगातार बढ़ रहा है। हमारे देश में 2014 -15 में दो हजार इलेक्ट्रिकल व्हीकल बिके थे. 2023-24 में 12 लाख EV बिके हैं।

India

Apr 15 2024, 19:44

एम.के.स्टालिन ने कहा, भाजपा संविधान को खत्म करने का खतरनाक इरादा रखती है, इसलिए देश के लिए यह इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव

 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को खत्म करने का खतरनाक इरादा रखती है, इसलिए देश के लिए यह चुनाव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव बन गया है।

स्टालिन ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर ने लोकतंत्र के जिस प्रकाश स्तंभ को प्रज्वलित किया था, उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”भारत अपने इतिहास के सबसे अहम चुनाव की कगार पर खड़ा है। क्रांतिकारी डॉ. अंबेडकर द्वारा प्रज्वलित लोकतंत्र की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को खत्म करने पर बुरी तरह आमादा है। प्रतिगमन की तीव्र भूख के साथ, वे देश को दो शताब्दियों पीछे धकेलने की साजिश रच रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें नए युग के बुद्ध डॉ. अंबेडकर की गहन बुद्धिमत्ता और स्थायी भावना के पीछे एकजुट होना चाहिए, जिससे वास्तव में समतावादी समाज को सुरक्षित किया जा सके।”

India

Apr 15 2024, 19:42

पीलीभीत में बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा पर बरसीं, कहा- अब गारंटी काम में आने वाली नहीं, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

 पीलीभीत के बीसलपुर में चीनी मिल के सामने मैदान में सोमवार को चुनावी सभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा, कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की सारी जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। यूपी में हमारी पार्टी ने इनके सबके हितों का ध्यान रखा है। किसानों के हित का ध्यान रखा। पीलीभीत शाहजहांपुर में काफ़ी संख्या में किसान हैं। भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आए दिन आंदोलित रहता है। उन्होंने कहा कि बसपा ने किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह ही भाजपा जातिवादी, संप्रदाय और पूंजीवादी सोच से दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार इनकी जुमलेबाजी और नाटकबाजी नहीं चल रही है। अब गारंटी भी काम में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता की इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने गरीबों, कमजोर तबकों, मध्यम वर्गों व अन्य मेहनतकश को अच्छे दिन के वायदे किए थे। हवा हवाई कागजी गारंटी भी दी है, लेकिन इन्होंने जमीनी स्तर पर एक चौथाई काम भी पूरा नहीं किया।

मायावती ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह ही भाजपा सरकार में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। देश में हर स्तर पर फैला भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। विरोधी दल साम, दाम दंड से केंद्र की सत्ता में आने की कोशिश में लगे हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। खासकर मीडिया ओपिनियन पोल से भी सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में जुल्म ज्यादती भी बढ़ी है।

India

Apr 15 2024, 19:41

मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता को भाजपा का ऑफर, बोले- आइए यहां मिलेगा ऑक्सीजन

सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ ऑफर का दौर भी चल रहा है. वहीं नेताओं के दलबदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर के कद्दावर कांग्रेस नेता को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी ऑफर दिया है. श्योपुर BJP जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कांग्रेस विधायक को कहा है कि कांग्रेस में दम घुट रहा हो तो बीजेपी में ऑक्सीजन मिलेगा.

मुरैना लोकसभा में कांग्रेस की खुली गुटबाजी के सामने आने के बाद बीजेपी उसमें अपना स्थान खोजने लगी है. कांग्रेस से नाराज चलने वाले नेताओं की दुखती नस पर हाथ रखते हुए उन्हें उनके सम्मान की दुहाई दी जा रही है. इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर भी दे रही है.

कांग्रेस के आला नेताओं से नाराज चलने वाले ग्वालियर चंबल में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और वर्तमान विधायक रामनिवास रावत को चुनावी सीजन में श्योपुर बीजेपी ने खुले मन से बीजेपी में आने का निमंत्रण दिया है. श्योपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कहा है की कांग्रेस उस रावण की लंका की तरह हो गई है जहां कोई भी धर्म प्रिय विभीषण नहीं रहना चाहता है.

सुरेंद्र जाट ने कहा कि शायद आज कांग्रेस में यही हालात रामनिवास रावत के साथ भी बन बैठे हैं. उन्होंने ऑफर देते हुए आगे कहा कि अगर कांग्रेस में रामनिवास रावत का अब दम घुटने लगा है तो वो बीजेपी में सम्मान का ऑक्सीजन ले सकते हैं. सुरेंद्र जाट ने रामनिवास रावत को सलाह भी दी की वो अपने सम्मान की खातिर कांग्रेस को छोड़ दें इसी में भलाई है.

सीनियर और कद्दावर विधायक रामनिवास रावत के हाल ही में मुरैना लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए नीतू सिकरवार को टिकट देने को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद बीजेपी ने अब कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को ऑफर देते हुए बीजेपी के दरवाजे कांग्रेस के अच्छे नेताओं के लिए हमेशा खुले होना बताया है.

बता दें देश में होने वाले 7 चरणों की वोटिंग में मध्य प्रदेश में 4 चरण होने वाले हैं. इसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को है. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरा चरण होगा. इसके बाद तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. इसी चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग कराई जाएगी.

India

Apr 15 2024, 19:08

कांग्रेस नेता कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, लोकसभा चुनाव से पहले घर पहुंची पुलिस, जानें क्या है मामला

#bjpcandidatevivekbuntyshahuhascomplainedagainstkamalnathpa

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, कांग्रेस नेता कमलनाथके छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर पर आज सोमवार को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची। कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए बीस लाख रुपये की डील करने का आरोप है। इसी सिलसिले में पुलिस कमलनाथ के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है।

बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने कमल नाथ के खिलाफ कोई शिकायत की थी।बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था।इसी को लेकर बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दी थी।पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

बीजेपी के छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि उनकी छवि बर्बाद करने के लिए कमलनाथ के पीए षड्यंत्र कर रहे है। बंटी साहू ने आरोप लगाया था कि पीए उनकी छवि बिगाड़ने के लिए एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर रहे हैं।बंटी साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट सचिन गुप्ता ने दूसरे पत्रकारों को मेरा कूट रचित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का ऑफर दिया। इस मामले में एक पत्रकार सुदेश नागवंशी ने भी इस ऑफर की शिकायत पुलिस से की है। साथ ही कमलनाथ के पीए की बातचीत का वीडियो भी बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने जारी किया है।

कमलनाथ ने किया है हमला

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए। साथ ही कमलनाथ ने कहा कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि इस तरह के दमन और उत्पीड़न से भयभीत न हों और पूरी तरह एकजुट होकर जनता के सामने जाएं। छिंदवाड़ा की जनता इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि जीत सत्य की ही होगी

कमलनाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा

बता दें, छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है। बीजेपी किसी भी कीमत पर यह लोकसभा सीट जीतना चाहती है। छिंडवाड़ा लोकसभा सीट के अंदर 7 विधानसभा सीट आती हैं, इनमें सिर्फ एक पर बीजेपी और शेष 6 पर कांग्रेस के विधायक हैं। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी नत्थन शाह ने नकुलनाथ को कड़ी टक्कर दी थी। नकुलनाथ को 5.47 लाख वोट मिले थे और नत्थन शाह को 5.09 लाख वोट मिले। यानी नकुलनाथ की जीत का अंतर महज 37,536 था।

India

Apr 15 2024, 17:16

ओमान में भारी बारिश के कारण हुई 13 लोगों की मौत, अचानक आई बाढ़ , बह गए वाहन

ओमान में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिसके परिणाम स्वरूप 13 लोगों की मौत हो गई। ओमान में नागरिक सुरक्षा ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया जो उत्तरी अल शरकियाह गवर्नरेट में लापता हो गया था। एक बच्चे सहित तीन अन्य लोगों की तलाश के प्रयास अभी भी जारी हैं। 

रविवार को अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 12 लोगों की जान चली गई। आपातकालीन प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय समिति का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें नौ छात्र, दो निवासी और एक प्रवासी शामिल हैं।

मूसलाधार बारिश के कारण ओमान के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ आ गई। रॉयल ओमान पुलिस, ओमान की रॉयल आर्मी, और एम्बुलेंस की टीमों ने छात्रों को स्कूलों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि ओमान की सड़कों पर बाढ़ का पानी बह गया है। लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।

 ओमान पुलिस विमान टीम ने 21 व्यक्तियों को एक ग्रामीण खेत से कुरियात गवर्नरेट के अल लास्मो क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए एक मिशन को अंजाम दिया।ओमान में स्कूलों और कॉलेजों कोऑनलाइन माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखने का निर्देश दिया गया है । यह निर्देश रविवार को उच्च शिक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार मंत्रालय से आया। व्यवसाय मालिकों से अपने स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा के लिए मौसम बुलेटिन की निगरानी करके सूचित रहने का आग्रह किया गया।

 आपातकालीन प्रबंधन के लिए ओमान की राष्ट्रीय समिति ने भी बारिश से प्रभावित होने की संभावना वाले सभी राज्यपालों को सतर्क कर दिया है।ओमान के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात में भी अस्थिर मौसम की स्थिति देखी जा सकती है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि, बिजली और गड़गड़ाहट की संभावना भी शामिल है।

India

Apr 15 2024, 16:53

इस साल जमकर बरसेंगे बादल, मानसून पर दिखेगा ला नीना का असर, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

#indiaweatherseegoodmonsoonduetolanina_effect

इस साल बादल भारत पर खूब मेहरबान होंगे। इस साल मानसून सीजन में खूब बादल बरसेंगे। तपतपाती गरमी के बीच भारत मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल पूरे देश में औसतन 87 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। ला नीना प्रभाव के चलते इस साल देश में मानसून अच्छा रहेगा। अगस्त-सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।  

इस बार मॉनसून में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अल नीनो के प्रभाव के कम होने के कारण ला नीना का प्रभाव बढ़ने जा रहा है। इसकी वजह से देशभर में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। मॉनसूनी बारिश के दीर्घकालीन पूर्वानुमानों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिए एम रविचंद्रन ने कहा कि 1971 से 2020 तक के वर्षा के आंकड़ों के आधार पर दीर्घकालीन पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक जून से सितंबर की 30 तारीख तक,यानी कुल चार महीनों में देशभर में औसतन 87 सेंमी तक बारिश देखने को मिल सकती है।

ला नीना के कारण बारिश के आसार

देश में चार महीनों तक (जून से सितंबर तक) सामान्य से ज्यादा बारिश होगी और 106 प्रतिशत तक होगी। जलवायु विज्ञानियों का कहना है कि बारिश के दिनों में कमी आ रही है, जबकि भारी बारिश की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके चलते ही बाढ़ और सूखे की समस्या देखने को मिल रही है। अभी देश में अल नीनो प्रभाव का असर है, लेकिन अगस्त-सितंबर में इसके ला नीना प्रभाव में बदलने का अनुमान है। उत्तरी गोलार्द्ध में बर्फबारी भी कम हुई है और ये परिस्थिति भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून के पक्ष में है। 

अल नीनो प्रभाव के चलते बीते साल कम हुई बारिश

अल नीनो प्रभाव के चलते साल 2023 में भारत में 820 मिमी बारिश हुई थी, जो कि सामान्य से कम थी। यह दीर्घ अवधि के औसत 868.6 मिमी से भी कम थी। साल 2023 से पहले चार वर्षों में मानसून के दौरान भारत में सामान्य और सामान्य से बेहतर बारिश दर्ज की गई थी।

India

Apr 15 2024, 16:33

लखनऊ लोकसभा सीटः 1991 से ही लगातार बीजेपी का है कब्जे, क्या इस बार भी जलवा रहेगा बरकरार?

#lucknowloksabhathehistoryofthis_seat 

गोमती नदी के किनारे बसा नगर

नवाबों के शहर के नाम से मशहूर

1991 से इस सीट पर बीजेपी का है कब्जा

वाजपेयी इस सीट से आठ बार लड़ चुके हैं चुनाव

लगातार पांच बार इस सीट से रहे सांसद

क्या इस बार भी जलवा रहेगा बरकरार

या बहेगी बदलाव की बयार

उत्तर प्रदेश, देश का एक ऐसा राज्य जो राजनीति की दृष्टि से सबसे अहम माना जाता है।राजनीति में कहावत है कि दिल्ली का रास्ता उत्त्तर प्रदेश से होकर जाता है। ऐसे में गोमती नदी के किनारे पर बसे लखनऊ लोकसबा सीट पर भी सबकी नजर है। लखनऊ संसदीय क्षेत्र यूपी की हॉट सीट में शुमार हैं। लोकसभा चुनाव में राजधानी में कांग्रेस और भाजपा का वर्चस्व रहा है। इस वर्चस्व के बावजूद लखनऊ की संसदीय सीट पर वर्ष 1967 में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत का डंका बजा। उस समय आनंद नारायण मुल्ला ने कांग्रेस के वीआर मोहन को आसानी से मात दी थी। 

कांग्रेस का गढ़, बीजेपी के सबसे मजबूत किले में तब्दील हो गया

1991 से पहले तक लखनऊ की सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। 1951 से 1989 तक कांग्रेस ने अलग-अलग चुनावों में इस सीट पर अपना परचम लहराया।1951 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की विजय लक्ष्मी पंडित ने जीत दर्ज की थी। 1951 से 1971 तक कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा। 1977 में भारतीय लोकदल से हेमवती नंदन बहुगुणा ने जीत दर्ज की। इसके बाद लगातार दो बार फिर कांग्रेस ने इस सीट को कब्जाया।1989 में ये सीट जनता दल की झोली में गई। लेकिन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरने के बाद लखनऊ का संसदीय क्षेत्र बीजेपी के सबसे मजबूत किले के रूप में तब्दील हो गया। 1991 से 2009 तक इस सीट पर पूर्व पीएम और बीजेपी के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे। इसके बाद 2009 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी की चिट्ठी के सहारे बीजेपी नेता लालजी टंडन इस सीट पर सांसद बने।

वाजपेयी लगातार तीन बार हारे

लखनऊ लोकसभा सीट 1991 से ही लगातार बीजेपी के कब्जे में है। पहले इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ते थे। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं। पहली बार उन्होंने 1955 में उपचुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे। फिर वह 1957 और 1962 में दूसरे स्थान पर रहे। इन 3 हार के बाद, उन्होंने 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लगातार पांच बार सीट जीती। 2009 में इस सीट पर लालजी टंडन ने लोकसभा चुनाव लड़ा। इसके बाद से 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह ने इस सीट पर बीजेपी का कब्जा बनाए रखा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां से वर्तमान में सांसद हैं।

2014 और 2019 में रिकार्ड मतों से जीते राजनाथ सिंह

लखनऊ सीट से सांसद राजनाथ सिंह इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 3 लाख 47 हजार 302 वोटों से शिकस्त दी थी। उन्होंने इस जीत के साथ ही 2014 में बनाए अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 72 हजार 749 वोटों से हराया था। लखनऊ लोकसभा सीट पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी इतने ज्यादा वोटों से जीत हासिल नहीं हो सकी थी।

जानिए कब कौन जीता

1951- विजय लक्ष्मी पंडित- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1957- पुलिन बिहारी बनर्जी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1962- बीके धवन- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1967- आनंद नारायण मुल्ला- निर्दलीय

1971- शीला कौल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1977- हेमवती नंदन बहुगुणा- भारतीय लोकदल

1980- शीला कौल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1984- शीला कौल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

1989- मांधाता सिंह- जनता दल

1991- अटल बिहारी वाजपेयी- भाजपा

1996- अटल बिहारी वाजपेयी- भाजपा

1998- अटल बिहारी वाजपेयी- भाजपा

1999- अटल बिहारी वाजपेयी- भाजपा

2004- अटल बिहारी वाजपेयी- भाजपा

2009- लालजी टंडन- भाजपा

2014- राजनाथ सिंह- भाजपा

2019- राजनाथ सिंह- भाजपा

India

Apr 15 2024, 15:38

केजरीवाल को नहीं मिली राहत , 23 अप्रैल तक बढ़ी हिरासत

(ईडी) की रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल फ़िलहाल तिहाड़ जेल में हैं। दिल्ली की अदालत ने सोमवार को शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी। केजरीवाल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए, अदालत ने कहा कि के. कविता की न्यायिक हिरासत भी 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। 55 वर्षीय आम आदमी पार्टी के संयोजक ;(ईडी) की रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। उच्च न्यायालय द्वारा द्वारा कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद केजरीवाल को 21 मार्च की रात को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ईडी से जवाब मांगा।जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की शीर्ष अदालत ने ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब देने को कहा और कहा कि मामले की सुनवाई 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में की जाएगी। 9 अप्रैल को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप संयोजक की गिरफ्तारी को बरकरार रखा था और कहा था कि केजरीवाल द्वारा नौ सम्मनों को नजरअंदाज करने और जांच में शामिल होने से इनकार करने के बाद एजेंसी के पास 'थोड़ा' विकल्प' बचा था।

अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता की ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद संघीय एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी।

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शुल्क नीति के निर्माण और कथित भ्रष्टाचार एवं मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था।

केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। उनके अन्य सहयोगी मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन भी इसी मामले में जेल में बंद हैं। इस महीने की शुरुआत में, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ,तिहाड़ जेल से बाहर आए थे ।

India

Apr 15 2024, 15:00

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू, पर्यटन विभाग ने दिए चार विकल्प

चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु आज से पंजीकरण करा सकते हैं। सुबह सात बजे से पंजीकरण कराने के लिए वेबसाइट खुल जाएगी। इसके अलावा मोबाइल एप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा।

चारोंधाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। जिससे प्रदेश से बाहर से आने वाले तीर्थयात्री अपना यात्रा प्लान बना कर आसानी से पंजीकरण कर सके। इस बार भी चार माध्यमों से देश के किसी कोने से तीर्थयात्री अपना पंजीकरण का सकते हैं। पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पत्ते के लिए आईडी देनी होगी।

ऐसे करें पंजीकरण

पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। जो यात्री वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा दी है। साथ ही स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।

पिछले साल 74 लाख तीर्थयात्रियों ने कराया था पंजीकरण

पिछले साल चारधाम यात्रा में 74 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें पूरे यात्रा काल में 56 लाख यात्रियों ने चारधामों के दर्शन किए। इस बार भी विभाग को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना है।